कानपुर,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्र, दुर्गा पूजा, रामलीला के आयोजन एवं दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्रों की जोन वार तथा ग्रामीण क्षेत्रों की की विकास खंड वार की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।
इस बीच उन्होंने नगर निगम क्षेत्रांतर्गत समस्त जोनल अधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं दशहरा मेला आयोजन स्थलों को चिन्हित कर उनकी समुचित रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा आयोजन के दौरान पेयजल एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं समस्त अधिशासी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि जनपद में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं दशहरा मेला आयोजन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। ताकि कार्यक्रम में आने वाले जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उन्होंने केस्को तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य स्थलों के ढीले/लटके एवं जीर्ण-शीर्ण विद्युत तारों को शीघ्रताशीघ्र समुचित रूप से व्यवस्थित कराया जाए तथा कर्य की प्रगति के संबंध में प्रतिदिन फोटोग्राफ के माध्यम से पहले एवं बाद की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आयोजन स्थलों के पांडालों में विद्युत सुरक्षा के मानकों का अनुपालन एवं जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीमें बड़े आयोजन स्थलों पर तैनात की जाएं। वहीं बैठक में उन्होंने सभी जिम्मेदारो को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।