अलीगढ़, संवाददाता। थाना गंगीरी क्षेत्र के छर्रा कासगंज रोड स्थित गलीबपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार केंटर का कहर उस वक्त देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार केंटर ने सामने से आ रहे यात्रियों से भरे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी की टेंपो में टक्कर लगते ही 22 वर्षीय टेंपो चालक की मौके पर मौत हो गई।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।
कासगंज छर्रा रॉड पर यात्रियों से खचाखच भरे टेंपो और कैंटर गाड़ी के बीच हुई भीषण भिंड़त के बाद एक्सीडेंट में घायल कासगंज जिले के थाना गंजडुंडवारा निवासी सायना का कहना है कि वह टेंपो में सवार होकर अपने परिवार के लोगों के साथ जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने यात्रियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। कैंटर गाड़ी की टेंपो में टक्कर लगते ही टेंपो के पर परखच्चे उड़ गए। तो वहीं 22 वर्षीय टेंपू चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार तीन लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट होते हुए देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचते उससे पहले ही कैंटर गाड़ी चालक कैंटर को लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा टेंपो के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकल गया और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत को चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए टेंपो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।