तारे जमीन पर’ से 10 कदम आगे होगी ‘सितारे जमीन पर: आमिर खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर में काम करते नजर आयेंगे। आमिर खान ने बताया है कि उनके अगले प्रोजेक्ट का नाम ‘सितारे जमीन पर’ है जिसकी थीम ‘तारे जमीन पर’ से मिलता जुलता है।

आमिर ने कहा, ‘मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है और अब भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. लेकिन मैं टाइटल बता सकता हूं। फिल्म का नाम ‘सितारे जमीन पर’ है। तारे जमीन पर की थीम पर ‘सितारे जमीन पर’ के जरिये हम 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं। तारे जमीन पर एक इमोशनल फिल्म थी, यह फिल्म आपको खूब हंसाएगी।

यह आपका मनोरंजन करेगी। लेकिन थीम वही है इसलिए हमने ये नाम बहुत सोच समझकर रखा है।इस बार फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान का किरदार है। मेरा किरदार ने तारे जमीन पर में ईशान की मदद की थी, लेकिन सितारे जमीन पर, वे 9 लड़के मेरी मदद करेंगे जिनकी खुद की समस्याएं हैं. मतलब उसका उल्टा।

Check Also

ऋतिक रोशन से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए 1.2 लाख,

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले इस अभिनेता के दुनियाभर में बहुत सारे प्रशंसक …

18:26