कानपुर:- प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती है। प्यार में लोग सारी हदें मर्यादा तोड़ देते है। ऐसा लोग कहते ही नहीं, कभी-कभी ये हकीकत में भी सामने आता है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया। यहां कैंट थानाक्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़नें वाले 10वीं के छात्र पर वहीं पढ़ाने वाली टीचर का दिल आ गया। फिर क्या दोनों में नजदीकियां शुरू के साथ ही व्हाट्सएप पर चैटिंग भी शुरू हो गई।
उन्नाव के एक युवक ने एसपी बृज नारायण सिंह को पत्र देकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा कक्षा-10 वीं का छात्र है। आरोप लगाया है कि स्कूल की एक टीचर उससे पूरी-पूरी रात भर मोबाइल पर चैट करती रहती है। इतना ही नहीं, टीचर बेटे से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाती है।
छात्र के पिता ने चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स पुलिस को सौंपे। उन्होंने टीचर द्वारा बेटे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के भी आरोप लगाए। बुधवार को छात्र के पिता बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने टीचर पर कार्रवाई की मांग की। छात्र के पिता ने टीचर के पति और उसके भाई पर छात्र को धमकाने का आरोप लगाया।
उधर, शिक्षिका का कहना है कि उनके नाम से फेक आईडी बना ली गई। उसी आईडी के माध्यम से उनका नाम जोड़कर दुरुप्रयोग किया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।