पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से 24 गायों की मौत…

अहमदाबाद:-  अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील के बाढडा गांव के समीप महुवा से सूरत जा रही पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से 24 गायों की मौत हो गई। घटना बुधवार रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में गौ सेवक घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना को लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

सावरकुंडला के बाढडा के समीप बुधवार रात ट्रेन की टक्कर से 24 गायों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण समेत भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। घटना के बाद रेलवे फाटक बंद कर दिया गया, जिसके कारण करीब 25 मिनट तक ट्रेन को रोक कर रखा गया। पुलिस, बड़ी संख्या में गौ प्रेमी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस उपाधीक्षक हरेश वोरा ने बताया कि नगर पालिका की टीम ने सभी पशुओं के मृत शरीर को ट्रैक से हटाया। नगरपालिका ने विधिपूर्वक गायों का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार इसी रेलवे ट्रैक पर कुछ दिन पहले शेरों के ट्रेन से टकराने के बाद मौत हो गई थी।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …