पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का निधन,83 साल की उम्र में भोपाल में ली अंतिम सांस

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश में मंत्री रहे सरताज सिंह का आज सुबह देहांत हो गया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने 83 साल की उम्र में भोपाल में अंतिम सांस ली। उनका पिछले कुछ समय से बीमारी के चलते उपचार चल रहा था। स्वर्गीय सिंह पांच बार सांसद और दो बार मध्यप्रदेश में विधायक रह चुके हैं।

वे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रहे थे। इसके बाद वे मध्यप्रदेश में भी 2009 से 2016 तक शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ सीतासरण शर्मा से हार का सामना करना पड़ा था

Check Also

एडवांटेज असम 2.0 समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,

गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का …

05:18