भिवानी:- जिले में बहल रोड पर मंगलवार की आधी रात को एक ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच दोस्तों सहित छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार सवार दोस्तों के अलावा एक ट्रक का क्लीनर शामिल है। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। यह हादसा उस समय हुआ तब चार दोस्त अपने एक दोस्त को कार से छोडऩे उसके घर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार भिवानी-बहल रोड पर चार दोस्त अपने एक दोस्त को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। इससे पहले वे अपनी मंजिल पर पहुंचते, तभी एक ट्रक से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में का सवार पांचों युवकों और एक ट्रक क्लीनर की मौत हो गई। चार युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, बाकी दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मरने वालों में प्रदीप (30) गांव लाडियानाली, रवि (22) गांव इंदीवाली, जितेंद्र (30) निवासी नारनौंद, विकास (28) निवासी बुढेड़ा व नसीब (27) के रूप में हुई है। इनके अलावा ट्रक के क्लीनर की भी इस दुर्घटना में मौत हुई है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है, उसके शव को जिला नागरिक अस्पताल में रखा गया है। सिवानी के डीएसपी जयभगवान, एचएसओ बहल सुमित कुमार श्योराण व सिवानी थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
The Blat Hindi News & Information Website