16 अक्टूबर को बाल विवाह रोकने के लिए चलेगा राज्यव्यापी जन जागरुकता अभियान …

रांची:- बाल विवाह रोकने के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग 16 अक्टूबर को राज्यव्यापी जन जागरुकता अभियान चलाएगा। जानकारी के अनुसार विभागीय सचिव कृपानंद झा ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर जनमानस को जागरूक करते हुए राज्य में बाल विवाह के खिलाफ सकारात्मक माहौल तैयार करने की जरूरत है। कम उम्र में विवाह से बहुत सारे बच्चे अनपढ़ और अकुशल रह जाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक दिन अधिकतम लोगों तक पहुंच बनाते हुए बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की अधिकाधिक जागरुकता सुनिश्चित करना है।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …