बसपा की 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल, जानिए…

बिलासपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 17 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी की। बसपा की ओर से विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है… भटगांव-नरेंद्र साहू, पत्थलगांव(सु)-इन्नोसेंट कुजूर, सारंगढ़(सु)-नारायण रत्नाकर, धर्मजयगढ़(सु)-सत्यावती राठिया, रामपुर(सु)- जगतराम राठिया, सरायपाली(सु)- जयनारायण किशोर, खल्लारी – सुफल साहू, कुरूद – लालचंद पटेल, पंडरिया -चैतराम राज, डोंगरगढ़ (सु)-बहादुर कुर्रे, भानुप्रतापपुर(सु) -जालम सिंह जुर्री, केशकाल(सु) – दिनेश कुमार मरकाम, कोंडागांव(सु) – गिरधर नेताम, बस्तर(सु)- रामधर पटेल, जगदलपुर – संपत कश्यप, बीजापुर(सु)-अजय कुड़ियम, कोन्टा(सु) -मासा मडकामी। इससे पहले बसपा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अगुवाई वाले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के साथ गठबंधन किया था। राज्य की 90 सीटों मे से बसपा ने 35 और छजकां(जे) ने 55 सीट पर चुनाव लड़ा था। गठबंधन दल ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी , जिनमें पांच सीट पर छजकां(जे) ने जीत दर्ज की थी जबकि दो सीट बसपा के खाते में रही।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …