भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही चुनावी ताल ठोकते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करते हुए 26 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष मायावती के निर्देशों पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
पार्टी ने दमोह जिले की पथरिया से विधायक राम बाई को इस बार फिर इसी सीट से मौका दिया है। इसके साथ ही भोपाल की गोविंदपुरा सीट से उमादेवी वर्मा को अवसर दिया है। जबलपुर की सिहोरा सीट से सुभाष मरकाम प्रत्याशी बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की कल ही घोषणा हुई है। कल ही भाजपा ने भी प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची जारी की है।
The Blat Hindi News & Information Website