डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल को चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि, वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर कौन सा मैच खेलेंगे? इस बार में फ‍िलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

बता दें कि वह भारत के ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ 8 अक्टूबर को हुए ओपन‍िंग मैच भी नहीं खेल पाए थे। वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं। गिल को डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रख रही थी। गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया था

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …