शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पहाड़ियों में सोमवार सुबह 2.8 तीव्रता वाला हल्का भूकंप आया। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दी। आईएमडी के प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर कुल्लू जिले के कुछ हिस्सों में आया, जिसका केंद्र 31.46 अक्षांश, 77.64 के देशांतर और पांच किलोमीटर की गहराई में था।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इसे स्थानीय लोगों ने महसूस किया क्योंकि भूकंप का केंद्र मानव निवास स्थल के समीप था।
The Blat Hindi News & Information Website