मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ का भी करेंगे दौरा…

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान वह शनिवार को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में ‘सेंट्रल जोनल डेवलपमेंट काउंसिल’ की बैठक में भाग लेंगे। इसके अलावा वह दर्शन के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ भी जाएंगे। यहां जीआईसी हैलीपैड पहुंचने पर योगी का उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों– सतपाल महाराज, गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया
सेंट्रल जोनल डेवलपमेंट काउंसिल’ की बैठक में भाग लेने आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ योगी भी बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद वह केदारनाथ पहुंचेंगे और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार देर सांय मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। इस अवसर पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा विभिन्न समसामयिक विषयों पर आपसी विचार विमर्श किया गया।

भाजपा की उत्तराखंड इकाई के सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी ने बताया कि योगी रात्रि विश्राम केदारनाथ में ही करेंगे।उन्होंने बताया कि रविवार सुबह वह केदारनाथ से रवाना होकर बदरीनाथ पहुंचेंगे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान वह हिमालयी धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे।

Check Also

झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे

देहरादून । देहरादून के लोग जल्द ही एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनने वाले हैं। …