सनी लियोनी ने बनाया माधुरी के सुपरहिट गाने मेरा पिया घर आया का रीमेक, टीजर जारी

1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म याराना को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।फिल्म का गाना मेरा पिया घर आया सुपरहिट साबित हुआ था। इसमें माधुरी की अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।अब मेरा पिया घर आया का रीमेक बनने जा रहा है, जिसमें सनी लियोनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आएंगी।सनी ने मेरा पिया घर आया 2.0 का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें उनकी थोड़ी-सी झलक देखने को मिल रही है।
सनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मेरा पिया घर आया 2.0 का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इसे दुनिया के साथ साझा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। माधुरी दीक्षित के जबरदस्त गाने का रीमेक बनाना बहुत सम्मान की बात है। मेरे पिया घर आया 2.0 का टीजर अब रिलीज हो गया है। गाना 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।मेरा पिया घर आया 2.0 को नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है।
सनी को पिछली बार अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी में देखा गया था। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।आने वाले दिनों में सनी मलयालम फिल्म रंगीला में नजर आएंगी। इसके अलावा अभिनेत्री वीरमादेवी और शेरो जैसी तमिल फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।सनी कोका कोला और हेलेन हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।वह कन्नड फिल्म  यूआई  में भी अभिनय करती दिखाई देंगी।

Check Also

फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी काे रिलीज हाेगा

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ को …