नई दिल्ली: सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस’ का हर साल दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कलर्स के इस विवादित शो से जुड़ी जब पहली अपडेट सामने आती है, तभी से सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है और अब अगले सीजन के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है
फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 17 में कौन-कौन से सितारे नजर आने वाले हैं। इस शो में अब तक सनाया ईरानी से लेकर अनुराग डोभाल जैसे कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो आठ सितारों ने सलमान खान के शो में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इन आठ स्टार्स का बिग बॉस 17 में आना हुआ कन्फर्म
बीते सीजन के मुकाबले सलमान खान के विवादित शो के इस सीजन में काफी कुछ अलग दर्शकों को देखने को मिल सकता है। अब हाल ही बिग बॉस की जानकारी देने वाली ‘ द खबरी’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि बिग बॉस सीजन 17 के लिए आठ कंटेस्टेंट के नामों पर मुहर लग चुकी है
इन कंटेस्टेंट की लिस्ट में पहला नाम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का है। जो इस सीजन में बतौर कपल नजर आने वाले हैं। इसके अलावा ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के नाम भी इस शो के लिए लगभग फाइनल हो चुके हैं।
The Blat Hindi News & Information Website