गुरु की कृपा से गोविंद की प्राप्ति संभव है: बटुक महाराज

प्रयागराज :  प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड के द्वारा ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए पूज्य श्री बटुक महाराज ने कहा कि जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। बिना गुरु के आप संसार रूपी अंधकार में भटकते रह जाओगे और बिना गुरु के गोविंद की प्राप्ति संभव हो ही नहीं सकता इसलिए गोविंद  को प्राप्त करना है तो गुरु की शरण में जाओ।
कथा में उन्होंने प्रहलाद चरित्र एवं समुद्र मंथन  की कथा से भक्तों को अवगत कराया।
इस अवसर पर  महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व पार्षद सविता केसरवानी, राजेश केसरवानी,  कवि शैलेंद्र मधुर, आभा मधुर श्रीवास्तव, पार्षद ओपी द्विवेदी कृष्णा साहू, मनीष केसरवानी, अजय जायसवाल, अमरेश जायसवाल, विवेक अग्रवाल, लल्लन जायसवाल, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजू पाठक, सुनील कुमार, सोनू  आदि सैकड़ो भक्तों ने कथा श्रवण किया और महा आरती की।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …