ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूली छात्रा की मौत

रुधौली थाना क्षेत्र के अन्देवरी गांव के पास हुई घटना
सुबह स्कूल जाते समय हुआ सड़क हादसा

बस्ती  : रुधौली थाना क्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग अन्देउरी के निकट ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। मृतक की मां के तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्र के पचारी कला के पुरवा दमकिया की रहने वाले महेश यादव की बेटी सोनी यादव (12) साइकिल से पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुधौली पढ़ने जा रही थी । वह कक्षा छह की छात्रा थी। अचानक अन्देउरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निकट पहुंचने पर पचारी जा रही तेज रफ्तार ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गई । जिस पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी एवं विशुनपुरवा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार अपने हमराहियो के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। सोनी यादव की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । सोनी यादव तीन बहनों में सबसे छोटी बहन थी। एक भाई भी है। पिता महेश यादव मुम्बई में काम करते हैं। मृतका की मां शोभा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …