रूस: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगस्त में वैगनर सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शरीर में हथगोले के टुकड़े पाए गए हैं।
पुतिन ने कहा कि दुर्घटना की जांच कर रहे विशेषज्ञों को कोई संकेत नहीं मिला कि विमान को बाहरी प्रभाव का सामना करना पड़ा था। वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन सहित जहाज पर सवार सभी 10 लोग मारे गए थे।
पुतिन ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दुर्घटना का कारण क्या था। जून में प्रिगोझिन के विद्रोह ने पुतिन के लिए सबसे बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी, लेकिन बाद में उसे निष्प्रभावी कर दिया गया था।
The Blat Hindi News & Information Website