हरिद्वार : बहादराबाद क्षेत्र में हुई मारपीट में घायल कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वाघी, पकाही उर्फ असदपुर पकौली, मुजफ्फरपुर बिहार निवासी उपेंद्र ने शिकायत कर बताया कि वह अपने भाई धर्मेंद राय के साथ इब्राहिमपुर रोड स्थित एक पैकेजिंग कंपनी में पिछले नौ साल से काम कर रहा था। दोनों भाई बहादराबाद थाना क्षेत्र में रह रहे थे। 17 सितंबर को फैक्ट्री में अवकाश था। रात के समय उनका विवाद गांव के ही कुछ लोगों के साथ हो गया। आरोप है कि सतपाल सैनी पुत्र नारायण सैनी निवासी गांव इब्राहिमपुर, पथरी ने उसके भाई धर्मेंद्र राय पर ईंट से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद को उपचार के लिए भूमानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
The Blat Hindi News & Information Website