गोरखनाथ मंदिर: तीन कारतूस साथ दो युवक गिरफ्तार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा मे लगे सुरक्षा कर्मियों ने झारखंड के दो युवकों को मंदिर गेट पर तीन कारतूस के साथ पकड लिया गया है। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि झारखंड के गढवा के रहने वाले दोनों युवको हिरासत मे लेकर पुलिस, एलआईयू और आईबी की टीमें दोनों से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि मंदिर सुरक्षा में लगे कर्मचारी मुख्य गेट पर श्रध्दालुओं की जांच कर रहे थे कि पैदल जा रहे दोनों युवकों की तलाशी ली गयी तो उनके पिटठू बैग से 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। गोरखनाथ पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गयी और एलआईयू, आईबी की टीम भी थाने पहुंच गयी। बाइक और कारतूस उन्हें कहां से मिला इसके बारे में वह स्पष्ट नहीं बता रहें हैं।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …