तीन राज्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयकर विभाग और ED ने की ताबड़तोड़ छापेमारी…

नई दिल्ली:-  आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दोनों एजेंसी ने घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ तीन राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ईडी ने जहां बंगाल में भर्ती घोटाले में खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की, तो वहीं हैदराबाद और तमिलनाडु में आईटी विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की।
हैदराबाद में 100 टीमें कर रही छापेमारी
आईटी (IT Raid) अधिकारियों की लगभग 100 टीमें हैदराबाद के उद्योगपतियों, व्यापारियों और ठेकेदारों के परिसरों की तलाशी ले रही है। इन सभी के घरों और दफ्तरों पर भी सुबह से ही तलाशी चल रही है। आयकर विभाग ने कुछ चिटफंड कंपनियों, वित्त कंपनियों और उनके निदेशकों पर भी छापे मारे।

आयकर चोरी पर एक्शन
अधिकारी कथित तौर पर आयकर चोरी की शिकायतों की जांच कर रहे थे। वे वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड की जांच कर रहे थे। कुकटपल्ली, अमीरपेट, शमशाबाद और जुबली हिल्स जैसे इलाकों में कुछ परिसरों में तलाशी चल रही है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …