कचरा मुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ
प्रयागराज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को बालसन चौराहे पर उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के उन्होंने स्वच्छता प्रहरियों के साथ संवाद किया और उनकी पीठ भी थपथपाई। उप मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए अपने नगर, प्रदेश व देश को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर स्वच्छ बनाने का संकल्प भी दिलाया।
उप मुख्यमंत्री ने ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक जनआंदोलन का रूप ले रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीके सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।