प्रयागराज : जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी व जश्ने इमाम जाफर ए सादिक़ पर करैली रानीमंडी असरावे कलां में शायराना महफ़िल सजाई गई। असरावे कलां में मोईन, तो करैली इबादतखाना अल खिज़रा में मौलाना मोहम्मद ताहिर के ज़ेरे ऐहतेमाम महफिलें मक़ासिद का आयोजन किया गया।
रानीमंडी इमामबारगाह मीर हुसैनी में आयोजक सैय्यद अदील हुसैन, सैय्यद अक़ील हुसैन व सैय्यद ज़ैग़म हुसैन की ओर से सजी महफिल में मौलाना सैयद रज़ी हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला ने पैग़म्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा (स०अ०व०) व इमाम जाफर ए सादिक़ (अ०स०) की यौम ए विलादत के पुरमसर्रत मौक़े पर जहां मुबारकबाद पेश की। वहीं दोनों की शख्सियत व अहकामात पर तफसीली रौशनी डाली।
नजीब इलाहाबादी के संचालन में शायराना महफ़िल में शोअरा ने एक से बढ़ कर एक अशआर सुना कर जमकर दाद बटोरी।
रंग-बिरंगी रोशनी से सजाई गई महफ़िल में शहंशाह सोनवी , अम्बर वसीम, ज़की पासबाॅ, मौलाना व शायर आमिरुर रिज़वी, उस्ताद शायर अनवार अब्बास आदि ने एक से बढ़कर एक अशआर से महफ़िल को नूरानी बना दिया।
महफ़िल में मौलाना रज़ी हैदर रिज़वी, ज़ाकिर ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी, ज़ाकिर ए अहलेबैत हसन अली, मिर्ज़ा काज़िम अली, हैदर बशीर, बाबर मिर्ज़ा, असद रिज़वी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, असद हुसैन बब्बू ,रिज़वान अली अख्तर, ज़ुलक़रनैन आब्दी, शाहरुख क़ाज़ी, हसन रिज़वी आदि शामिल रहे।