गांधी जयंती पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

प्रयागराज : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न, लाल बहादुर शास्त्री, पूर्व  प्रधानमन्त्री की जयंती के उपलक्ष में आर्य कन्या डिग्री कॉलेज सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के समाज सेवकों सहित अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया जिनमें शिक्षकगण, चिकित्सक, इंजीनियर, एडवोकेट्स इत्यादि भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा, हाई कोर्ट, प्रयागराज रहे। साथ ही आरo एसo वर्मा, आईoएoएसo, पूर्व कमिश्नर एवं सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रोफेसर हर्ष कुमार, विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, संतोष श्रीवास्तव, सचिव अपराध निरोधक समिति, उत्तर प्रदेश, लक्ष्मीकांत मिश्रा, लीगल एडवाइजर, अपराध निरोधक समिति, उत्तर प्रदेश संयोजन में कार्य संपन्न हुआ।

Check Also

रफ्तार के नए सौदागर मयंक यादव

क्रिकेट में पेस गेंदबाजी की बात है तो पिछले एक दशक में भारत ने इस …

07:21