गांधी जयंती पर गीत, संगीत और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज :  सृजन इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस सड़वा खुर्द प्रयागराज में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर  को 154 गांधी जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया छात्र-  छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ गीत संगीत व वाद विवाद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नर्सिंग छात्र- छात्राओं के द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ संस्थान के निर्देशक डॉक्टर अभिजीत भागवत मोहिते और  प्राचार्य श्रीमती ऋतु  तोवित द्वारा महात्मा गांधी के फोटो पर  पुष्प माला अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
श्रीमती ऋतु  तोवित ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कहा कि बापू के जीवन से हमें शालीनता, सरलता, उद्वरता एवं सहजता की प्ररेणा मिलती है जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिये और गांधी की तरह सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही सृजन इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस सड़वा खुर्द में साफसफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नर्सिंग छात्राओं को शिक्षक प्रिन्शु मिश्रा ने महात्मा गांधी के जीवन शैली, योगदान व प्रासंगिकता समझाई। कार्यक्रम में अवनीश कुमार रत्नेश, पप्पू मिश्रा, सौरभ मिश्रा, गौरी कुशवाहा ,अर्पिता, विभा, निशि तिवारी उपस्थित रही।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …