प्रयागराज : साहित्यिक संस्था ‘गुफ़्तगू’ के सहायक सचिव अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’ को सिरसा (हरियाणा) में मातेश्वरी विद्यादेवी बाल साहित्य शोध एवं विकास संस्थान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान सोमवार को जयलाल दास बाल साहित्य शिखर सम्मान-2023 प्रदान किया गया। साहित्य के इस महाधिवेशन में देशभर के साहित्यकारों को अलग-अलग सम्मान से नवाजा गया है।
नगर के राजरूपपुर में रहने वाले अशोक कुमार ‘कुमुद’ लंबे समय से काव्य विभिन्न विधाओं में लेखन करते आ रहे हैं। कविता, गीत, ग़ज़ल और मुक्तक के अलावा बाल साहित्य पर भी इन्होंने बहुत काम किया है। शीघ्र ही इनकीक बाल कविताओं का संग्रह प्रकाशित होने वाला है। इससे पहले ‘अंतर्नाद’, ‘सुरबाला’, ‘सोंधी महक’ और ‘चंचल चुनमुन’ नामक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
सिरसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ राज कुमार निजात, डॉ आर के जैन, चाँद वर्मा, डॉ करतार सिंह जाखड़, डॉ राकेश चक्र, डॉ नीलिमा राकेश, डॉ शील कौशिक, दीनदयाल शर्मा, डॉ पूजा अलापुरिया, डॉ राकेश चन्द्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।