मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ की गई श्रीमद् भागवत कथा

प्रयागराज । ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण में प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड प्रयागराज के तत्वाधान में कमेटी के संरक्षक एवं महापौर गणेश केसरवानी  के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर भक्तों को रसपान कराते हुए पूज्य आचार्य बटुक जी महाराज ने कथा के प्रथम दिवस पर देव पूजन, भूमि पूजन एवं श्रीमद् भागवत महात्म्य कथा का वर्णन किया।
   इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी सपत्नी पूर्व पार्षद सविता केसरवानी के साथ पूरे विधि विधान के साथ कथा का पूजन कराया और  मंगल कलश यात्रा निकाली।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मंगल कलश यात्रा  ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज से आरंभ होकर सती शाह चौराहा, पुलिस बूथ कीटगंज, वोट क्लब, एडीसी कॉलेज मार्ग से होते हुए ज्ञान पुस्तकालय में आकर समाप्त हुई। मंगल कलश यात्रा में ध्वज, पताका, डीजे, बैंड, के साथ सैकड़ो महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए सर पर मंगल कलश लेकर जगत की कल्याण की कामना की।
 कथा के प्रथम दिवस पर समापन पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, वरुण केसरवानी, पार्षद मयंक यादव, पार्षद रुद्रसेन जायसवाल पार्षद मुकेश लारा, पार्षद दीपिका जैसल ने महा आरती की।
  मंगल कलश यात्रा में प्रमुख रूप से कमेटी के अजय जायसवाल, मनीष केसरवानी, वरुण केसरवानी, लल्लन जायसवाल, अमरेश जायसवाल ,राजेश केसरवानी, खन्ना सोनकर, कृष्णा साहू ,हरीश केसरवानी शैलेंद्र गुप्ता भूरे जायसवाल,  सुभाष वैश्य ,हिमालय सोनकर, आभा भारती क्षमा दुबे , मीनू पांडे, आदि सैकड़ो भक्तगण शामिल रहे।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …