लायंस क्लब प्रयागराज गौरव का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

 नागेंद्र सिंह दोबारा चुने गए अध्यक्ष
प्रयागराज । आज लायंस क्लब प्रयागराज गौरव का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें नागेंद्र सिंह को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। डॉ. आशीष त्रिपाठी को सचिव तथा शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष जे. यन.  श्रीवास्तव थे। मुख्य वक्ता लायन चैतन्य पांडे, अधिष्ठापन ऑफिसर डॉ. जगदीश गुलाटी के साथ डॉ. अर्पण धर दुबे, संजय अग्रवाल, रागिनी चंदेल, ऋषि जयसवाल, इत्यादि उपस्थित रहे। क्लब डायरेक्टर डॉ. वी.के. मिश्रा द्वारा क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया तथा अतिथियों का स्वागत किया गया।
अपने क्लब द्वारा चलाए जा रहे स्थाई प्रकल्प में दो सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र नैनी स्थित लवायण कला तथा बलापुर में संचालित किया जा रहे हैं। वहां से प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चियों को सिलाई मशीन, पंखा तथा अन्य आधारभूत आवश्यकता की चीज दी गई। अपने उद्बोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान वर्ष में क्लब का फोकस चाइल्डहुड कैंसर, डायबिटीज, हंगर, शिक्षा के क्षेत्र में होगा। अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने प्रत्येक एमजीएफ सदस्य को $200 डॉलर के सहायता का ऐलान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय तिवारी एवं हिमांशु गुप्ता तथा डॉ. आर.के सिंह ने किया।
 इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित कुंवर बी. यम. सिंह,  डॉ. आर.के.एस चौहान, अजय मल्होत्रा, सतीश टंडन, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. संगम लाल विश्वकर्मा, सीमा सिंह इत्यादि लोग रहे l धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. आशीष त्रिपाठी ने किया।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …