वैज्ञानिक केसरवानी को किया सम्मानित
प्रयागराज । चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग कराने वाले सुयोग्य प्रतिभा शाली वैज्ञानिक जो अपनी टीम के समस्त सहयोगी वैज्ञानिकों की सामुहिक प्रयास से चांद पर उस स्थान पर चंद्रयान को लैंड कराया जहां पर इससे पूर्व दुनियां के किसी देश चाहे रूस हो अमेरिका हो या चाइना नहीं संभव कर पाया।
वैज्ञानिक रवि केसरवानी को राजापुर व्यापर मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने जिसमे भारी संख्या में सम्मानित महिलाएं भी उपस्थित रही आज जोरदार स्वागत किया और सम्मानित चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, सुशील खरबंदा, जिलाध्यक्ष मोहम्मद कादिर भाई, सरदार प्रीतम सिंह, शिव शंकर सिंह, ऋषि अरोरा, प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम आदि उपस्थित रहे सभी ने वैज्ञानिक रवि केसरवानी को बधाई दी।