नई दिल्ली : स्वच्छता ही सेवा अभियान जन-आंदोलन बन चुका है : जेपी नड्डा

स्वच्छता ही सेवा जिसका थीम कचरा मुक्त भारत : जेपी नड्डा
सभी सफाई कर्मियों को हृदय से साधुवाद क्योंकि उन्हीं लोगों की वजह से देश स्वच्छ  है
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा ने  नई दिल्ली में सेवा बस्ती, झंडेवालान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में श्रमदान किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी,  पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख  अनिल बलूनी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती में झाडू लगाए और कूड़-कचरा उठाया। उन्होंने कचरे को एकत्रित करने के बाद उसे उठाकर कूड़ा ले जाने वाली गाड़ी में भी डाला। इस दौरान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मियों से बातचीत भी की और उनका आभार जताया कि वे लोग अथक परिश्रम करके दिल्ली को साफ-सुथरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।  नड्डा ने झंडेवालान में मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के आह्वान पर देश स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है जिसका थीम कचरा मुक्त भारत है। यह स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति समाज और सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता का परिचायक है। यह स्वच्छता ही सेवा अभियान जन-आंदोलन बन चुका है। पिछले 15 दिनों में हर दिन औसतन लगभग 2.3 करोड़ लोगों ने इस अभियान में अपना श्रमदान दिया है।  प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में देश के हर नागरिक से कम से कम एक घंटा श्रमदान करने की अपील की थी। उन्होंने एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया था। स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रमदान देने के पश्चात माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से स्वच्छता के संबंध में संवाद भी किया। जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता का सपना देखा था और  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने उसे साकार करके दिखाया है। हमलोग इस स्वच्छता अभियान को और अधिक मजबूती से आगे लेकर जाएंगे। नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने लाल किले के प्राचीर से स्वच्छता अभियान का आह्वान किया था। उस आह्वान पर देश के करोड़ों नागरिक स्वचछता अभियान में अपना श्रमदान दे रहे हैं। साथ ही, भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देश भर में श्रमदान करके अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ बना रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान को एक जन-आंदोलन बनाते हुए जन-जागरण अभियान चला रहे हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते मैंने भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्चच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया और इस जन-आंदोलन के साथ जुड़ा। देश की जनता से अपील करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस जन आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए जहां भी हों, वहां पर स्वच्छता कार्यक्रम करें। साथ ही, यह भी संकल्प लें कि हमलोग गंदगी नहीं फैलाएंगे और अपने आसपास सडकों, गली-मोहल्लों, शहरों और गांवों को स्वच्छ रखेंगे। स्वच्छता के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण काम है।जेपी नड्डा ने समग्र राष्ट्र की जनता से यह भी आह्वान किया कि सभी लोग अपनी जीवनशैली में स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण स्थान दें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की जीवनशैली में स्वच्छता के संस्कार हेतु जन-जागरण अभियान चलाने में लगे हैं। यह कार्यक्रम कोई एक दिन का नहीं है, और ना ही एक सप्ताह का है। स्चच्छता कार्यक्रम जीवन भर चलने वाला एक जन-आंदोलन है। हर व्यक्ति को इस जन-आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

Check Also

सफल इलाज के बाद दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो स्तन कैंसर पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा …