महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या….

नई दिल्‍ली: दिल्ली के किशनगढ़ थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने कथित तौर सुसाइड कर लिया है. कांस्‍टेबल ने मेहरौली इलाके के घर में फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड किया. महिला कांस्टेबल नॉर्थ-ईस्ट मिजोरम की रहने वाली थी. महिला कांस्टेबल का नाम लालथन माविल (26) है. पुलिस आत्महत्या के वजह की जांच कर रही है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगा ली. घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को दी गई.

पुलिस ने कहा, “यह पाया गया कि मिजोरम की रहने वाली पीड़िता, जो किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल के रूप में तैनात थी, ने महरौली इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.”

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …