डायवर्सन पॉइंट पर पुलिस की हुई तैनाती, फ्लैश वाली टार्च एवं रिफ्लेक्टर जैकेट पहने के निर्देश

कानपुर,संवाददाता। कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन से किया हैं तो वहीं किसी भी चालक को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखते हुऐ। डायवर्सन पॉइंट पर पुलिस की तैनाती भी की हैं साथ ही पुलिसकर्मी को फ्लैश वाली टार्च एवं रिफ्लेक्टर जैकेट पहन कर ही रहें। यह निर्देश सोमवार को एसीपी ट्रैफिक धनन्जय सिंह ने सभी डायवर्सन पॉइंट चेक करते हुए पुलिस कर्मियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान एसीपी ट्रैफिक ने कहा कि भारी वाहनों के चालकों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी पॉइंट पर साईनेज बोर्ड लगवाए गए हैं इसके साथ ही ढाबों एवं रेस्टोरेंट पर भी डायवर्सन के संबंध में बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर को इसके बारे में जानकारी मिल सके। ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कराए गए हैं। जो कि 9305104302 और 9305104306 हैं। जहां-जहां भी डायवर्सन किया गया है उसका अनाउंसमेंट पीए सिस्टम और डिस्प्ले बोर्ड के द्वारा शहर के चौराहों पर भी कराया जा रहा है। जो भी रेडियो चैनल शहर में प्रसारित हो रहे हैं उस पर भी इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि किसी को भी किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके बावजूद भी यदि हाईवे पर कहीं भी जाम लगता है तो इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए इंटरसेप्टर भी तैनात किए गए हैं।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …