इंदौर मेट्रो:CM शिवराज बोले- ये इंदौर की रफ्तार का नया दौर

इंदौर:-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने मेट्रो में यात्रा भी की। इसी के साथ ही इंदौर मध्य प्रदेश का ऐसा शहर बन गया, जहां मेट्रो की शुरुआत हो रही है।

क्या कुछ बोले CM शिवराज?
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश का पहला मेट्रो शहर इंदौर बना। हंसता, मुस्कुराता और खिलखिलाता इंदौर, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश की गाथा कह रहा है। मध्य प्रदेश अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बीच में दूसरी सरकार (कांग्रेस) के आने से काम ठप्प हो गया था, लेकिन मैं मेट्रो की पूरी टीम को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि अब अपना इंदौर मेट्रो शहर है और यहां पर मेट्रोपॉलियन अथॉरिटी बनाई जाएगी। इसी बीच उन्होंने ने इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 2028 तक हम इंदौर को उज्जैन से जोड़ेंगे।

 

Check Also

मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध, दिल्ली बैंड के पास फंसे 400 यात्री, एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून । पिथौरागढ़ जनपद के घाट क्षेत्र में मलबा आने से अवरुद्ध मार्ग पर फंसे …