देहरादून:- उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बरकरार है। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ काम करने के निर्देश दिए।
शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि मौसम अभी भी डेंगू के अनुकूल है। खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा, जिन अधिकारियों को जो वार्ड आवंटित किए गए हैं, वहां मुस्तैदी के साथ काम करते रहें। डेंगू का प्रसार रोकने के लिए जनता को जागरूक करने के साथ ही फॉगिंग नियमित की जाए।
लापरवाही की तो होगी कार्रवाई
डेंगू की रोकथाम के कार्यों में किसी तरह तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अविनाश खन्ना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि उपस्थित रहे।
Check Also
झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे
देहरादून । देहरादून के लोग जल्द ही एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनने वाले हैं। …