भारत ने ट्रैप शूटिंग टीम में मचाया तहलका…

नई दिल्‍ली:- भारतीय पुरुष टीम में शामिल डारियस चेनाई, जोरावर सिंह संधू और पृथ्‍वीराज तोंडाइमन ने रविवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 की ट्रैप स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता। इस तरह एशियन गेम्‍स 2023 में भारत ने 11वां गोल्‍ड मेडल जीता। शूटिंग से भारत ने 21वां मेडल हासिल किया।

भारतीय टीम कुवैत और चीन से मिली कड़ी टक्‍कर से पार पाने में सफल रही। गोल्‍ड मेडल जीतने के साथ ही चेनाई और संधू को व्‍यक्तिगत फाइनल में सीधे क्‍वालीफिकेशन भी मिल गई। भारतीय तिकड़ी ने फाइनल में 361 का स्‍कोर किया। वहीं कुवैत 352 और चीन 346 अंक हासिल किए।
महिलाओं ने जीता सिल्‍वर
इससे पहले राजेश्‍वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीती राजक की तिकड़ी ने महिलाओं के ट्रैप टीम इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता। भारतीय टीम ने 337 का स्‍कोर बनाया और वो चीन से पीछे रह गए। बता दें कि 2023 एशियन गेम्‍स में भारत ने शूटिंग में शानदार प्रदर्शन किया है।

21 मेडल की संख्‍या एशियन गेम्‍स इतिहास में भारत का शूटिंग में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। भारतीय शूटिंग दल ने मौजूदा एशियन गेम्‍स में शानदार प्रदर्शन करके देश की उम्‍मीदों को बल दिया है।

 

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …