स्वच्छता अभियान 2023: सफाई में जुटा पूरा देश,केंद्रीय मंत्रियों ने लगाई झाडू
नई दिल्ली:- महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को इस अभियान की पूरी तैयारी करते हुए अभियान का आगाज कर लिया है।
स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते दिखे कई वरिष्ठ भाजपा नेता
कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम इस अभियान के तहत सड़कों पर उतरे हैं और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत कई नेताओं ने झाडू उठा लिया है
जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने साथ में की शुरुआत
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी एक साथ अंबेडकर नगर बस्ती में अभियान का आगाज करते नजर आए। जेपी नड्डा ने कहा, “बीजेपी स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान मना रही है। देश भर में हमारे कई कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। आज मैं अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने आया हूं और मैं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ यहां आकर मुझे खुशी हो रही है। मुझे यकीन है कि महात्मा गांधी के इस स्वच्छता अभियान को उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “यहां आकर मुझे एक जन आंदोलन में शामिल होने का मौका मिला है। इस जन आंदोलन से जुड़े ही, लेकिन एक संकल्प करें की अपने जीवन में आप कभी भी गंदगी नहीं फैलाएंगे और स्वच्छता में अपना योगदान देंगे। हमारी जीवनशैली और आदतें स्वच्छता को मजबूती दें, इसकी कोशिश में भाजपा के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। यह कार्यक्रम एक घंटा और एक दिन का नहीं है, बल्कि जीवन भर चलने वाला कार्यक्रम है।
साथ ही, जेपी नड्डा ने कहा, “महात्मा गांधी ने स्वच्छता का जो सपना देखा और मोदी जी ने जिस सपने को साकार किया है, हम उसे और मजबूती से आगे ले जाए, यहीं मेरा कहना है।”
देश भर के 6.4 लाख से ज्यादा साइटों का हुआ चयन
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को बताया कि स्वच्छता पखवाड़े की थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ है। इसके लिए देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा साइटों का चयन किया गया है, जिसमें 35 हजार आंगनवाड़ी, 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड, 1 हजार गौ शालाएं और 300 चिड़ियाघर शामिल हैं।