कर्मचारियों की पेंशन की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

यमुनानगर । भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 11 सितंबर से चलाए जा रहे आन्दोलन के आखिरी दिन शनिवार को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विजय कम्बोज के नेतृत्व में भाजपा के सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को उनके कार्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विजय कम्बोज ने कहा कि पेंशन लेना कर्मचारी का अधिकार है और रिटायर होने के बाद मान सम्मान से जीवन यापन करने के लिए आवश्यक भी है।

नगर निगम के अध्यक्ष मोहन लाल गोरी ओर राजेन्द्र ने कहा कि पेंशन निश्चित हो ओर सरकार पुरानी पेंशन नीति को लागू करें अन्यथा सभी कर्मचारी बीएमएस के आह्वान पर बड़ा आन्दोलन करने को पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी की रिटायमेंट के बाद पेंशन उसके जीवन में संजीवनी का काम करती है। जिससे उसके बुढ़ापे में आर्थिक सहारा मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य राज्य पुरानी पेंशन दे सकते हैं तो प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि पुरानी पेंशन नीति को जल्द से जल्द लागू करें।

Check Also

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान में अजरबैजान की सीमा के समीप हुई हेलीकॉप्टर …