एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर धुंआधार कमाई कर रही है।इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में, जो जबरदस्त एक्शन और रोमांस करते नजर आ रहे हैं।जवान टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, रिलीज के तीसरे सप्ताह फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।अब जवान की कमाई के 20वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने अपनी रिलीज के 20वें दिन 5.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 571.28 करोड़ रुपये हो गया है।भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जवान की कमाई तेजी से 600 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।जल्द ही यह फिल्म दुनियाभर में पठान का रिकॉर्ड (1,050 करोड़ रुपये) तोड़ेगी।
जवान में शाहरुख की जोड़ी पहली बार नयनतारा के साथ बनी है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है।अब एटली जवान के सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन विजय सेतुपति और दीपिका इसका हिस्सा नहीं होंगे।सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद जवान नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
The Blat Hindi News & Information Website