अनियंत्रित होकर ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगोंं को रौंदा, तीन की मौत- एक की हालत गंभीर

नवादा 28 Sep : नवादा में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक का सदर अस्पताल बिहार में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार यह हादसा वीरवार सुबह तड़के यानी चार बजे वादा- हिसुआ पथ पर शोभिया मंदिर के समीप केवट नगर के पास हुआ है। यहां हिसुआ की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में में एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। सभी मजदूर नवादा सब्जी मंडी में सामान उतारने का काम करते थे। हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक घटना मौके से फरार हो गए हैं।अनियंत्रित होकर ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगोंं को रौंदा, तीन की मौत- एक की हालत गंभीर

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …