हरिद्वार । भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूरनचंद शर्मा की अस्थियां विधिविधान से हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड में गुरुवार को प्रवाहित की गईं।इनके तीर्थ पुरोहित अवनीश, आशीष भगत द्वारा अस्थि विसर्जन कर्म कराया गया। शर्मा का दो दिन पूर्व निधन हो गया था। उनके अस्थि अवशेष आज गंगा में विसर्जन लिए लाए गए थे। गंगा में अस्थि विसर्जन से पूर्व उनके अस्थि कलश पर भाजपा नेताओं ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर नगर विधायक पूर्व मंत्री मदन कौशिक, श्री गंगा सभा की और से गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित समेत कई भाजपा नेता व परिवारीजन मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website