पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहुंचे हर की पैड़ी, स्नान कर की पूजा-अर्चना

हरिद्वार । हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल गुरुवार सुबह हर की पैड़ी पहुंचे। उन्होंने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की।

प्रेम कुमार धूमल अपनी पत्नी शीला धूमल के साथ बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर निकलने से पूर्व भगवती गंगा से आशीर्वाद लिया। श्री गंगा सभा ने प्रेम कुमार धूमल का गंगाजली, प्रसाद भेंटकर सम्मान किया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पिछले पंद्रह दिनों से बाबा रामदेव के औरंगाबाद स्थित निरामयम आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

Check Also

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर अध्यापकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश । राष्ट्रीय गणित दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को …