भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कपूर मंडी परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

हल्द्वानी । उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कपूर डब्बू को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड मंडी परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कल देर रात उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हुए। इसके बाद से उनके घर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने और बधाई देने का सिलसिला जारी है।

मंडी परिषद का अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है, उसको वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का काम करेंगे। राज्य के विकास में तेजी आए इसको लेकर मंडी परिषद हर संभव प्रयास करेगी और किसानों के हितों में हर फैसले लिए जाएंगे। उनकी उपज का सही दाम किसानों को दिया जाएगा। पहाड़ों में नई मंडियां खोले जाने पर काम किया जाएगा ताकि किसान अपनी उपज को वहीं बेच सकें। साथ ही उनकी आय दोगुनी हो, जो भारत सरकार और राज्य सरकार का लक्ष्य है, उसे भी पूरा करने की ओर काम किया जाएगा।

अनिल कपूर इससे पहले पूर्व की खंडूडी सरकार में भी दर्जाप्राप्त मंत्री रह चुके हैं। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व में वह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी को मजबूत करने में डब्बू का अहम योगदान रहा है।

Check Also

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर अध्यापकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश । राष्ट्रीय गणित दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को …