CM Mamta- पुरानी चोट अक्सर उभर आती हैं

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शन के उनके लंबे राजनीतिक कॅरियर में उन्हें मिलीं अनेक चोट उभरकर सामने आई हैं, लेकिन उन्होंने कभी दर्द को काम के रास्ते में आड़े नहीं आने दिया।

ममता बनर्जी का रिकॉर्ड किया गया भाषण यहां ‘टीवी9 बांग्ला नक्षत्र सम्मान’ समारोह में सुनाया गया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किये गये लोगों की प्रशंसा की।

उन्होंने टीवी9 के सीईओ बरुण दास से फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘‘मैंने 34 साल के राजनीतिक जीवन में कई शारीरिक चोट पाई हैं और इस दौरान मुझ पर कई बार हमला हुआ। ये घाव अक्सर उभर आते हैं। लेकिन मैंने कभी दर्द को मेरे काम के आगे नहीं आने दिया।’’

उनकी इस बातचीत को कार्यक्रम की शुरुआत में श्रोताओं को सुनाया गया। मुख्यमंत्री की दो देशों की हालिया यात्रा के दौरान उनकी पुरानी चोटों की वजह से दिक्कत होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन के आराम की सलाह दी है।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …