कोलकाता में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

कोलकाता । महानगर कोलकाता के अलीपुर इलाके में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके लिए पुलिस ने जालल बिछाई और खुद ही ग्राहक बनकर पहुंचे। इसमें दो महिला मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के न्युअलीपुर शाहपुर कॉलोनी में अनीता यादव नाम की एक महिला फ्लैट किराए पर लेकर रहती थी। सियाना खान नाम की एक और महिला उसके साथ रहती थी जो मूल रूप से इकबालपुर के मयूरभंज रोड की रहने वाली है। दोनों मिलकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से युवतियों को बरगला कर लाते थे और यहां फ्लैट के अंदर सेक्स रैकेट चला रहे थे। इससे लिए सोशल मीडिया पर कभी मसाज तो कभी दोस्ती का विज्ञापन दिया जाता था। पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और इन्हें धर दबोचा है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …