बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अधिकाधिक छात्रों का कराए आवेदन प्रधानाध्यापक- भारती त्रिपाठी

कौशाम्बी। मंगलवार को डायट प्राचार्य भारती त्रिपाठी ने डायट के आडोटोरियम हाल में जनपद के समस्त विकास खण्डो के प्रधानाध्यापको की एक बैठक आयोजित किया। जिसमे भारत सरकार के स्कूल एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी योजना राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद से सभी विकासखंडों के छात्रों के आवेदन कराने के लिए  विशेष रूप से रणनीति बनाने के लिए  प्रेरित किया। डायट प्राचार्य ने सभी विकास खण्डो के प्रधानाध्यापको से विद्यालय स्तर पर किये गए आवेदन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की व जहां से कम आवेदन हुए है वहां से और छात्रों का आवेदन कराने के लिए  निर्देशित किया। जिससे पात्र छात्र इस योजना में प्रतिभाग कर सके। इस परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से निर्बल आय वर्ग के मेधावी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना जो किसी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 8 के बच्चें जिन्हें विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने व आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा   से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने का अनुभव प्राप्त होगा व चयनित बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आनलाइन आवेदन 23 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ।जिसकी अंतिम तिथि 18 सितंबर से बढ़कर 28 सितंबर हो गई है। आनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के लिए अभी 2 दिन शेष है। इसलिए इसमें और अधिक प्रयास करके आवेदन किया जाय। परीक्षा 5 नवंबर 2023 को यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में वे छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं जो कक्षा 7 (सत्र 2022-23) की परीक्षा न्यूनतम 55ः अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो उनके माता- पिता या अभिभावक की सकल वार्षिक आय 3.5 लाख से कम हो, अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस परीक्षा के लिए  किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कौशांबी जिले के 105 कोटे के सापेक्ष मेधावियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह 1000 की दर से 12000 वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल और प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं।
छात्र इस परीक्षा में आवेदन के साथ समकक्ष अधिकारी तहसीलदार की ओर से निर्गत आरक्षण व आय संबंधित प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य है। इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 90 प्रश्न रीजनिंग के 35 प्रश्न विज्ञान के 35 प्रश्न सामान्य विज्ञान और 20 पर गणित करने होंगे। डायट प्राचार्य ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत परीक्षा में छात्रों की तैयारी कराने के लिए कार्ययोजना बना ली गयी है। कुछ चिन्हित स्थानों पर उनके लिए कोचिंग की व्यवस्था की जा रहीं। डायट प्रवक्ता, एसआरजी व एआरपी माडल प्रश्नपत्र निर्माण किया है  जिसे सभी विद्यालयों में साझा किया जा रहा। सभी बैठक में शामिल समस्त प्रवक्तागण ने इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए शपथ ली। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता विपुल शिवसागर, डाॅ0 अनिरुद्ध श्रीवास्तव, डाॅ0 संदीप तिवारी, नरेंद्र कुमार, कौशलेंद्र मिश्र, डाॅ0 देवेश सिंह, नीतीश कुमार यादव, डाॅ0 वंदना सिंह ,धीरज कुमार,शबनम सिद्दीकी, डा .अनामिका सिंह, सबीह मुस्तफा सुरेश मिश्र, प्रमोद सेठ,आदि मौजूद रहे।

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …