देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन की यात्रा पर हैं। वे वहां पर अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर लिखा है कि देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीर्वाद से एवं समस्त प्रदेशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति और सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने को दिसम्बर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रवासी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित करने को आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं।
उत्तराखंड निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे, जिसके माध्यम से रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखंड के विकास को नई गति मिलेगी।
The Blat Hindi News & Information Website