इन्दारा, मऊ । वाराणसी-गोरखपुर रेल खंड के इंदारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चैकी प्रभारी हृदयानंद तिवारी के द्वारा रविवार की सुबह को इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सामपार (संख्या 4 स्पेशल) फाटक पर सावधानी पूर्वक पार करने के बारे में लोगों जागरूक किया। अभियान के तहत रेलवे क्रॉसिंग पार करने से पूर्व सड़क उपयोगकत्ताओ एवं वाहन चालकों को जागरूक किया गया ताकि रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान गेट पर उपलब्ध लोगों के बीच बताया गया कि वह जब रेल फाटक गिरा हो तो कतई रेल फाटक पार ना करें। फाटक बंद रहने के दौरान किसी तरह की साइकिल मोटरसाइकिल को पार करने की कोशिश ना करें स गेट फाटक से समान दूरी बनाकर गेट खुलने का इंतजार करे स लोगों को यह भी बताया गया कि फाटक बंद होने पर अनावश्यक गैटमैन पर फाटक खोलने का दबाव न बनाए। फाटक बंद होने से पहले एक अलार्म बजता है अलार्म बजते ही अपने वाहन को सड़क के किनारे साइड में लगा ले। फाटक खुलने का इन्तजार करें। जल्द बाजी में वाहन पार करने की कोशिश ना करें। जो दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होने बताया कि दुर्घटना कभी बोल कर नही आती हमें सदैव दुर्घटना से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। अभियान में सुनील कुमार यादव, एनएन तिवारी आरक्षी शामिल रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनाया परब्रह्म योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
गोरखपुर । परब्रह्म, परमेश्वर-योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोरखनाथ मंदिर …