लाडली बहना’ योजना की लाभार्थियों को दी जा रही राशि बंद करने की आंशका जताई

मध्य प्रदेश: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को दी जा रही राशि अगले महीने से बंद किए जाने की रविवार को आशंका जताई। वहीं, भाजपा ने कमलनाथ के इस दावे को खारिज कर दिया।

इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रूपए दिए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अक्टूबर से योजना के तहत 1.31 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,250 रूपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3,000 रूपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।

यह राशि प्रत्येक महीने 10 तारीख को हितग्राहियों के खाते में डाली जाती है। कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘10 तारीख आने वाली है, के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपए फूकने के बाद, इस बार शिवराज नीत सरकार पलटी मार रही है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार भाजपा सरकार के कैलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है। जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये वोट ठगने का जरिया मात्र है, वैसे ही इनकी 10 तारीख भी छल निकली। सवाल है कि फिर क्यों चार महीना तारीख याद कराने भर के लिये मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता की मेहनत और पसीने के करोड़ों रूपये विज्ञापन में फूंके डाले।’’

कमलनाथ ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी सब देख रहा है। जनता है तैयार, अब भाजपा पर होगा पलटवार।’’

कमलनाथ के दावों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कानून के अनुसार मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद इस योजना के तहत पैसा हस्तांतरित किया जाता है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …