RSS के अवध क्षेत्र की संगठनात्मक बैठकें लखनऊ में हुईं

दिल्ली: सरसंघचालक मोहन भागवत के लखनऊ दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अवध क्षेत्र की कई संगठनात्मक बैठकें सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गईं।

आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि भागवत शुक्रवार से लखनऊ के चार दिवसीय दौरे पर हैं। बैठकों के दौरान अवध ‘प्रांत’ (क्षेत्र) में आरएसएस के विस्तार और मजबूती के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

आरएसएस के ‘प्रांत प्रचार प्रमुख’ अशोक दुबे द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, विभिन्न क्षेत्र के लोगों से संपर्क करने पर चर्चा हुई। बयान में कहा गया है कि संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ, विशेषकर उन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में जहां ‘‘असामाजिक और राष्ट्र-विरोधी तत्व’’ सक्रिय हैं, ‘‘लव जिहाद’’ और धर्म परिवर्तन के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …