किसी भी समाज की एकजुटता ही उस समाज की प्रमुखता को दर्शाता है : प्रमोद कृष्णन महाराज

ऋषिकेश । कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन महाराज ने कहा कि किसी भी समाज की एकजुटता ही उस समाज की प्रमुखता को दर्शाता है, इसीलिए कहा गया है कि संगठन की एकता में अनेकता शक्ति का परिचायक है।

आचार्य प्रमोद कृष्णन रविवार को ऋषिकेश बैराज मार्ग पर स्थित एक वेडिंग पॉइंट में त्यागी ब्राह्मण समाज ऋषिकेश के अध्यक्ष हरवेंद्र त्यागी की अध्यक्षता, अंशुल त्यागी और सचिव शेखर त्यागी के संचालन में एक दिवसीय वार्षिक महोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।

आचार्य कृष्णन ने कहा कि समाज सभी की एक जुटता के साथ किए गए कार्यों से ही चलता है। उन्होंने संगठन में शक्ति को प्रमुखता देते हुए कहा कि यदि समाज एकजुट रहेगा तो समाज पर आने वाली आने को कठिनाइयों का भी समाधान किया जा सकता है। कठिन से कठिन कार्यों को करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

सम्मेलन के दौरान त्यागी ब्राह्मण समाज ऋषिकेश के अध्यक्ष हरवेंद्र त्यागी समाज की ऋषिकेश कार्यकारिणी के किए जा रहे कार्यों को विकसित रूप से रखते हुए कहा कि ऋषिकेश में एम्स बनने के बाद यहां त्यागी समाज की एक धर्मशाला बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यह कार्य सभी के सहयोग से किया जाना है क्योंकि ऋषिकेश में अब देश के अन्य प्रांतों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं, लेकिन उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसे देखते हुए त्यागी समाज ने निर्णय लिया है कि वह एक धर्मशाला का निर्माण करें जिसका समर्थन सभी ने एक स्वर से किया। इस दौरान त्यागी समाज की ओर से हाई स्कूल और इंटर में अच्छे अंक प्राप्त कर देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

विशिष्ट वक्ता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी डा.रश्मि त्यागी, प्रदीप त्यागी, मांगेराम त्यागी, आशुतोष त्यागी, सत्यवीर सिंह त्यागी, पूर्व विधायक किठौर विधानसभा भाजपा ,सुनील शर्मा वर्तमान राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगाचार्य, आशुतोष महाराज,नीरज त्यागी , नकुल त्यागी , हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, रुड़की, दिल्ली से भी काफी संख्या में लोग समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Check Also

झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे

देहरादून । देहरादून के लोग जल्द ही एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनने वाले हैं। …